भीतरी शहर में एक और महिला निकली पॉजिटिव, शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 31

शहर के नागौरी गेट थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक और महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। यह पहले से संक्रमित एक महिला के संपर्क में आने के कारण संक्रमित हुई है। इस तरह भीतरी शहर में कोरोना के कुल 19 व शहर में 31 मरीज हो गए है। भीतरी शहर में कोरोना के बढ़ते मरीजों को ध्यान में रख चार थाना क्षेत्रों में महा कर्फ्यू लगाकर पूरे क्षेत्र को सील किया हुआ है। 


शहर में एक के बाद एक कर कोरोना के नए मरीज सामने आते जा रहे है। आज सुबह मिली जांच रिपोर्ट में नागौरी गेट क्षेत्र में रहने वाली महिला पॉजिटिव पाई गई। इस महिला को संदिग्ध मान बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पहले से पॉजिटिव पाई गई एक महिला के संपर्कों की कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए प्रशासन ने इस महिला की तलाश की थी। अब इसके परिजनों को भी एमडीएम अस्पताल लाया गया है और उनके सैंपल लिए गए है। 


परकोटे के भीतर सर्वाधिक केस


जोधपुर के परकोटे के भीतर बसे प्राचीन शहर में कोरोना के सर्वाधिक मामले सामने आ रहे है। शहर में अब तक कुल 31 मरीज मिले है। इनमें से अकेले 19 भीतरी शहर के है। इसके बाद भीतरी शहर के सदर कोतवाली, सदर बाजार, उदय मंदिर व नागौरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र में महा कर्फ्यू लागू कर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। घर-घर जांच टीमें पहुंच कर लोगों की जांच कर रही है।


Popular posts
राजस्थान में 5 लोगों ने 198 को बनाया मरीज; रामगंज में एक शख्स की लापरवाही से 126 बीमार, भीलवाड़ा में एक डॉक्टर से 27 लोग हुए संक्रमित
Image
रामगंज में 65 साल की महिला ने तोड़ा दम, उधर नाहरगढ़ मोड़ के क्वारैंटाइन युवक की लापरवाही से 12 और लोगों में फैला संक्रमण
एमडीएम अस्पताल में कोरोना संदिग्ध की इलाज के दौरान मौत, जांच रिपोर्ट से होगी पुष्टि
24 घंटे ड्यूटी, परिवार तक को भूल थाने को ही बना लिया घर, फिर भी राजस्थान सरकार ने काटा आधे माह का वेतन
जोधपुर में कोरोना जानलेवा: 2 माैत, दाेनाें के सैंपल माैत के बाद लिए, एक की रिपोर्ट पॉजिटिव, दूसरे की आएगी आज