बीएसएनएल के अधिकारियों की ऑल इंडिया गैजएट इंजीनियर एंड टेलीकॉम ऑफिसर एसोसिएशन ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, निमोदा हरी.दीगोद पंचायत के छात्र एवं छात्राओं काे स्कूली स्वेटर वितरित किए। एसोसिएशन के पदाधिकारी धीरज चोकनिवाल और जितेंद्र मीणा ने बताया कि शीतलहर के बढ़ते असर को देखते हुए अच्छी क्वालिटी के 100 स्वेटर विभिन्न उम्र के बालक और बालिकाओं के लिए उपलब्ध कराई गई है। अध्यापिका प्रियंका मीणा ने अाभार जताया।
स्कूली बच्चों को बांटे स्वेटर : मेडिकल कॉलेज में अस्थि रोग विभाग के प्रोफेसर डॉ. आरपी मीणा द्वारा पेतृक गांव हनुवतखेड़ा में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय 64 स्टूडेंट्स को स्वेटर बांटे गए। डॉ. मीणा ने बताया कि हनुवतखेड़ा हमारा पैतृक गांव है, प्रयास है कि गांव के गरीब लोगों के लिए हमेशा कुछ करते रहें। मूलचंद मीणा ने बच्चों को यह स्वेटर सौंपे।
विधायक मदन दिलावर
ने वृद्धाश्रम में कपड़े बांटे
कोटा | स्वामी विवेकानंद नगर स्थित आवासीय वृद्धाश्रम में रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने वृद्धजनों की समस्याएं सुनी। समस्या समाधान का आश्वासन दिया। इस मौके पर गर्म कपड़े, फल बांटे। इस दाैरान सियाराम वैष्णव, चित्रेश, प्रहलाद गौतम, बदीलाल गोचर, दुर्गेश शर्मा, महेंद्र गौड़, रामचंद्र नागर, पुनीत राठौर, जितेंद्र जांगिड़ अादि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इंजीनियर्स ने स्टूडेंट्स काे बांटे स्वेटर